न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। शिमला के जुब्बल में स्थित चिवा गांव में एक नेपाली दंपती ने घरवालों को जहरीला पदार्थ देकर घर से कीमती सामान और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है। पुलिस थाना जुब्बल में दी शिकायत में कुमारी मारिषा ने बताया कि वे अपनी मां व दादी के साथ गांव में रहती है और उनके साथ केयर टेकर अंकेश भी रहता है। चार पांच दिन पहले नेपाली मूल का एक दंपती जोड़ा कृष्णा व ईशा उनके घर काम करने आए। कृष्णा सेब के बगीचे में उनके केयर टेकर अंकेश के साथ काम करने लगा और उसकी पत्नी ईशा रसोई में शिकायतकर्ता की मां के साथ काम करने लगी।
पीड़िता ने बताया कि आज सुबह जब वह उठी तो उसने अपनी मां व दादी को बेहोश पाया और केयर टेकर अंकेश भी बेहोश था। कृष्णा और ईशा घर से गायब मिले। आशंका है कि नेपाली दंपती ने उन्हें भोजन के साथ कोई जहरीला पदार्थ दे दिया और खुद फरार हो गए है। घर से कुछ कीमती सामान व उसकी दादी में दो सोने के कंगन गायब है। उधर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 , 123, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले जांच शुरू कर दी है।