न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के जैतपुर इलाके में बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर एक डॉक्टर की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. दिल्ली के जैतपुर के खड्डा कॉलोनी में दो नाबालिग बदमाशों ने बुधवार की देर रात नीमा नर्सिंग होम में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल स्टाफ ने बताया कि दो लड़के अस्पताल में आकर ड्रेसिंग करवाने के लिए कहते हैं. जब उनकी ड्रेसिंग की गई तो उन्होंने डॉक्टर को चेक करवाने की बात कही. जैसे ही दोनों नाबालिग डॉक्टर के केबिन में घुसे उन्होंने गोली चला दी. दोनों आरोपी डॉक्टर की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वहीं, आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति अपने केबिन में कुर्सी पर बैठा था और उसके सिर से खून बह रहा था. घटना की सूचना पर जिला अपराध टीम और एफएसएल रोहिणी टीम को बुलाया गया. मौके से साक्ष्यों को कब्जे में लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के लगभग 1 बजे अस्पताल आए थे.