साईंबाबा की मूर्ति को लेकर फिर विवाद, हटाई जा रही है मूर्तियां

न्यूज़ फिल्क्स भारत। साईंबाबा की मूर्ति को लेकर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया है। अब मंदिर से इन मूर्तियों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 14 मंदिरों से साईंबाबा की मूर्तियां हटाई जा चुकी हैं। वहीं वाराणसी के प्रसिद्ध श्री बड़ा गणेश मंदिर से भी साईं की प्रतिमा हटा दी गई है।

यह है मामला —
हिंदू संगठनों का आरोप है कि साईंबाबा मुस्लिम समुदाय से हैं। साईं बाबा का सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है. हिंदू संगठनों का कहना है कि हम साईंबाबा की पूजा के खिलाफ नहीं है, लेकिन मंदिर में उनकी मूर्ति स्थापित नहीं होने देंगे। इसलिए मंदिर प्रबंधन की अनुमति से ही मूर्ति हटाई जा रही है। यह अभियान सनातन रक्षा दल के अजय शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

साईंबाबा की प्रतिमा लगाने का विरोधी करने वाले उनका असली नाम चांद मिया होने का दावा कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह पहले मुस्लिम थे। किसी भी मंदिर में मृत इंसान की मूर्ति की पूजा नहीं की जा सकती। मंदिरों में केवल पांच देवताओं सूर्य, विष्णु, शिव, शक्ति और गणपति की मूर्तियां स्थापित की जा सकती हैं। संगठन की तरफ से कहा जा रहा है कि चूंकि साईबाबा मुस्लिम थे, इसलिए उनका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।