न्यूज़ फ्लिक्स भारत। शिमला में हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी त्योहारों तक यदि पेंशनर्स की 6 सूत्रीय मांगें नहीं मानी जाती तो प्रदेश में पेंशनर संघ आगामी रणनीति तैयार कर बड़ा प्रदर्शन करेगा. पेंशनर संघ के अध्यक्ष आत्माराम ने कहा कि 20 सितम्बर को भी पेंशनर्स ने सरकार को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था. गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को मिलेगा, वहीं पेंशनर्स को 9 तारीख का इंतज़ार करना होगा.
पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया 2016 का वादा
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम ने कहा कि 2016 में जब स्व. वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे और ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे उस वक़्त कांग्रेस अध्यक्ष को पेंशनर्स ने JCC की बैठक में ज्ञापन दिया था और आपने वीरभद्र सिंह को पत्र लिखकर पेंशनर्स से सहानुभूति दिखाई थी तो फिर आज कुर्सी पर बैठकर पेंशनर्स की अनदेखी क्यों हो रही है. पेंशनर्स संघ ने कहा कि यदि त्योहारों तक पेंशनर्स की 5 सूत्रीय मांगों को नहीं माना जाता तो प्रदेश भर में पैंशनर्स आगामी रणनीति बनाकर अपने परिवारों सहित धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, पेंशनर्स ने उम्मीद जताई की सरकार उनकी मांगे जरूर सुनेगी.