न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट आज यानी मंगलवार से 24 घंटे संचालित होगा. एयरपोर्ट रात में भी खुला रहेगा. यहां रात में भी विमान आ-जा सकेंगे. एयरपोर्ट प्रशासन ने 24 घंटे एयरपोर्ट शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब तक भोपाल एयरपोर्ट सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. रात 11 बजे एयरपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया जाता है. मध्यप्रदेश में अभी सिर्फ इंदौर एयरपोर्ट में ही रात में संचालन होता है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि रात में एयरपोर्ट का संचालन होने से फ्लाइट की संख्या के साथ यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा.
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि आज से एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा. अब यहां रात में भी सभी सुविधाएं मिलेंगी. हमने पूरी तैयारी कर ली है. इसका फायदा मेडिकल इमरजेंसी वाले मरीजों को मिलेगा. साथ ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने की संभावना भी बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट का संचालन होता है. नाइट आपरेशन से इनकी संख्या अब 50 पार होने की संभावना है.
इंडिगो की ओर से पुणे उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. भोपाल से यह पहली लेट नाइट उड़ान होगी. पुणे रूट पर लंबे समय से सीधी उड़ान नहीं है. एयर इंडिया ने दो साल पहले डायरेक्ट उड़ान बंद कर दी थी. पुणे तक बड़ी संख्या में आइटी प्रोफेशनल्स एवं छात्र सफर करते हैं. लेट नाइट उड़ान में नियमित उड़ान की अपेक्षा किराया कम होता है. पुणे रूट पर इंडिगो ने शुरूआती किराया 3 हजार 999 रूपये रखा है. डायनामिक फेयर होने के कारण बुकिंग के समय किराया बढ़ भी सकता है. 27 अक्टूबर को चलने वाली भोपाल-पुणे लेट नाइट उड़ान पुणे से रात को 1.00 बजे चलेगी और भोपाल में रात 2.35 पर पहुंचेगी. वहीं, भोपाल से रात 3.05 बजे चलकर पुणे में सुबह 4.50 पर पहुंचेगी.