शिमला से सेब लेकर आंध्र प्रदेश जा रहा ट्रक लापता, 15 लाख रुपये के थे सेब

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। जिला शिमला में सेब से लदा ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है. यह ट्रक लगभग 15 लाख रुपये की कीमत के सेब लेकर आंध्र प्रदेश जा रहा था और रास्ते से गायब हो गया. बता दें कि शिमला जिले के कुमारसेन से यह मामला सामने आय़ा है. ट्रक कुमारसेन से आंध्र प्रदेश सेब लेकर जा रहा था. सेब कारोबारी गोपाल राजटा ने पुलिस थाना कुमारसेन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चोरी होने के मामले की जांच कर रही है.

वहीं, कारोबारी गोपाल राजटा ने कुमारसेन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 सितंबर को रीना देवी के सेब की 550 पेटियां नारकंडा व मतियाना से हरियाणा नंबर (HR 61 E 3500) के ट्रक में लोड होकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के लिए रवाना हुआ. ट्रक को 12 सितंबर तक विजयवाड़ा पहुंचना था, लेकिन वो अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि ट्रक का मालिक नरेश ही ट्रक चला रहा था वो हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि ट्रक में करीब 15 लाख का सेब है.

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया, सेब कारोबारी की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(3), 318(4) के मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ट्रक को ट्रेस करने के लिए बाकी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.