न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बिहार के 13 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. नेपाल में भारी बारिश और वहां से छोड़े गए पानी से नदियों का जलस्तर खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया है. बिहार में बाढ़ के कारण कई नदियों के किनारे बने बांध टूट गए हैं. गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों में बाढ़ के दबाव से बांध टूटने से स्थिति और गंभीर हो गई है. सीतामढ़ी के मधकौल में बांध में दरार आ गई है. बागमती और गंडक नदियों के किनारे बसे क्षेत्रों में बांधों के टूटने से पानी तेजी से फैल गया है. बागमती, गंडक, कोसी, महानंदा, कमला बलान और गंगा उफान पर है. इन नदियों के किनारे बसे गांवों और शहरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
बता दें कि बिहार की प्रमुख नदियां कोसी नदी, गंडक नदी, बागमती नदी, महानंदा नदी, गंगा नदी उफान पर हैं. जिसके कारण बिहार के 13 जिलों में बाढ़ आ गई है. 20 प्रखंडों की 140 पंचायतों के गांव प्रभावित हुए हैं. करीब 16 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं. NDRF और SDRF की 16 टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है. सबसे अधिक सुपौल में 4 और फिर सहरसा में 3 टीमें भेजी गई हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी रविवार को NDRF की बैठक की और बाढ़ से राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं.