मुस्लिम आबादी बढ़ गई.. ‘साल 2027 में तुम जाओगे, हम आएंगे’: SP MLA महबूब अली

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के विधायक महबूब अली ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म हो गया है. मुगलों ने देश में 800 साल राज किया. जब वह नहीं रहे तो तुम क्या करोगे. उन्होंने आगे कहा ‘साल 2027 में तुम जाओगे, हम आएंगे. महबूब अली रविवार को बिजनौर के एक निजी बैंक्वेट हॉल में समाजवादी पार्टी के संविधान मान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को संविधान आरक्षण विरोधी भी बताया.

महबूब अली के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि सपा इस बयान से इत्तेफाक़ नहीं रखती. हम ऐसा नहीं मानते हैं. लेकिन ये जरूर है कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार बढ़ रहे हैं. देश में भ्रष्‍टाचार बढ़ रहा है. ऐसे में ये सभी मुद्दे मिलकर भाजपा को जरूर हराएंगे, ये तय है. बता दें कि महबूब अली साल 2002 में पहली बार खंथ सीट से विधायक बने थे. 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की. अखिलेश यादव की सरकार में उन्हें नवंबर 2015 में रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया गया था.