न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में अवैध मस्जिद के निर्माण के मामले में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज शनिवार को कथित अवैध मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए देवभूमि संघर्ष समिति ने शिमला के सीटीओ चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, समिति के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन किया गया. शिमला के सीटीओ चौक पर प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. सीटीओ चौक पर प्रदर्शन के बाद शेर-ए-पंजाब तक रैली निकालते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.
देवभूमि संघर्ष समिति की मुख्य मांगें
1.भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग
2.हिमाचल में बन रही अवैध मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक
3.अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए प्रशासन को ज्ञापन
देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा, राज्य सरकार को जल्द से जल्द समिति की मांगों को पूरा करना होगा. अगर 5 अक्टूबर को नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट से जन भावनाओं के मुताबिक फैसला नहीं आया, तो इसके बाद जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह सभी अपने परिवार के साथ जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे. जब तक मस्जिद को लेकर नगर निगम आयुक्त की अदालत से कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक इस मस्जिद के अवैध हिस्से को सील किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोग यहां माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. बाहरी राज्यों के लोगों की तादाद बढ़ने की वजह से राज्य में क्राइम रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है.