वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, जानिए मामला

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ बेंगलुरु की एक अदालत ने जबरन वसूली के आरोप में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने इस FIR को  दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली के संबंध में आया है.

जनाधिकार संघर्ष संगठन के आदर्श अय्यर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एक निजी शिकायत (PCR) दर्ज कराई थी. PCR में आरोप लगाया गया था कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई थी. इसके बाद बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया, यह आदेश 42वीं ACMM कोर्ट ने जारी किया है. अब तिलक नगर पुलिस निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज करेगी.

गौरतलब है कि केंद्र ने 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना शुरू की थी और इसका उद्देश्य राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नगद दान की जगह लेना था, ताकि राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता में सुधार हो सके. चुनावी बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को फंड दिया जाता था, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया जाता था. हालांकि बाद में विपक्ष के आरोपों और दायर याचिका के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था.