न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा और नायक शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को लहौर में हुआ. शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन’.
मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/9s0mJ5guRG
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2024
वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनका साहस, त्याग एवं बलिदान हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा’.
महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2024
उनका साहस, त्याग एवं बलिदान हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। pic.twitter.com/6s7Y5sBA6d
भगत सिंह ने अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके विचार और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए. उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से आजादी की क्रांति को तेज किया.