न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 संसदीय समितियों का गठन कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को संसद की रक्षा संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बनाए गए जबकि रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य समीति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत को सूचना प्रौद्योगिकी या आईटी समिति में नियुक्त किया गया है. राज्यसभा सचिवालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी.
कांग्रेस के सांसदों को चार समितियों का अध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष शशि थरूर को बनाया गया है. दिग्विजय सिंह को शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल समिति का अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण और ग्रामीण और सप्तगिरि शंकर उलाका को पंचायती राज समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
गृह मामलों की समिति का अध्यक्ष राधा मोहन दास अग्रवाल को बनाया गया है. प्रो-टेम स्पीकर के रूप में काम करने वाले भर्तृहरि महताब वित्त पर प्रतिष्ठित स्थायी समिति का नेतृत्व करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राजीव प्रताप रूडी कोयला, खान और इस्पात तथा जल संसाधन समितियों का नेतृत्व करेंगे, जबकि निशिकांत दुबे को संचार और आईटी संबंधी संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया है.