न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। हिमाचल में पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 152 अधिकारियों और कर्मचारियों को DGP डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें 133 पुरुष और 19 महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। पुलिस महानिदेशक डॉक्टर अतुल वर्मा ने साल 2023 के दौरान किए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड देने के निर्देश जारी किए है.
हिमाचल प्रदेश डीजीपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार इन सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को प्रदेश में पुलिस की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए DGP डिस्क अवार्ड सम्मानित किया जाएगा। वीरवार देर शाम डीजीपी कार्यालय से इसकी सूची जारी कर दी गयी है।
इन अधिकारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क सम्मान -2024
जिन अधिकारियों को यह सम्मान दिया जाना है उनमें IGP इंटेलिजेंस संतोष कुमार ,IGP NR अभिषेक दुल्लर, DIG बिमल गुप्ता ,राहूल नाथ DIG विजिलेंस , आकृति शर्मा CO First IRBN , भगत सिंह ठाकुर CO 3rd IRBN, इलमा अफरोज एसपी बद्दी, अशोक रतन एसपी नूरपुर, मयंक चौधरी एसपी लाहुल स्पीति, शिवानी मेहता व निष्चिन्त नेगी एडिशनल एसपी , मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी, गुलशन नेगी डीएसपी एसडीआरएफ, बलबीर सिंह, वसुधा सूद व विशाल वर्मा इत्यादि शामिल है।
इसके अलावा मंडी से 5, हमीरपुर से 3, बिलासपुर से 3, लाहुल स्पीति से 2, चम्बा से 4, कुल्लू से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 5, नूरपुर से 4, शिमला से 5, सोलन से 5, सिरमौर से 3, किन्नौर से 2, पीडी बद्दी से 3, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 3, 1st HPAP बीएन जुन्गा से 4, फर्स्ट IRBN बानगढ़ से 4, 2nd IRBN सकोह से 2, 3rd IRBN पंडोह से 3, 4rth IRBN जांगल बेरी से 4, 5th IRBN बस्सी से 3, 6th IRBN धौला कुआं से 3, एपी &T/HQ से 1, हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ से 3, स्टेट CID से 24, टीटीआर से 2, पुलिस हेडक्वार्टर से 7, SV&AC से 7, नॉर्थन रेंज कांगड़ा से 1, सेंट्रल रेंज मंडी से 1, यूनिफॉर्मड फोर्स आउटसाइड हिमाचल प्रदेश पुलिस से 5, साउथ रेंज से 1, C&TS से 3 ,मिनिस्टीरियल स्टाफ से 5, ईसीसी कैडर से 4 , ड्राइवर्स 2, क्लास फ़ॉर ऑफिसियल से 7, अन्य 1 को शामिल किया जाएगा।