पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 92वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92वां जन्मदिन है. इस अवसर पर देश के तमाम नेता व बड़ी हस्तियां उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अभिवाजित पंजाब के गाह गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री थे.

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं’. वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं’.

वहीं, कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. हमारे देश के भविष्य को आकार देने में आपकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा मुझे और लाखों भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी. आपके सदैव अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करता हूँ!

मनमोहन सिंह ने 1991 से 1996 तक पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री के रुप में कार्य किया है. उनके इस कार्यकाल में देश में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार किए गए. जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. जिसका असर आज भी देश में देखने को मिलता है.

error: Content is protected !!