मोसाद के मुख्यालय पर हिज़बुल्लाह ने किया हमला, तेल अवीव पर दागा रॉकेट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजराइल द्वारा लेबनान में हिज़बुल्लाह पर पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों के बाद बुधवार को हिज़बुल्लाह ने तेल अवीव में मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर रॉकेट से हमला किया है. वहीं, IDF का कहना है कि हिजबुल्लाह के रॉकेट को उसके एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया. किसी भी तरह के नुकसान होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. बता दें कि इजराइल के द्वारा किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई है.

हिज़बुल्लाह ने बुधवार की सुबह सेंट्रल इजराइल पर मिसाइल से हमले किए. हिज़बुल्लाह का दावा है कि उसने तेल अवीव के पास मोसाद मुख्यालय को ‘कादिर 1’ बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया है. हिज़बुल्लाह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ये हमला पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों और समूह के शीर्ष कमांडरों की हत्याओं का जवाब है.

हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि कल रात बेरूत में हुए इजराइली एयर स्ट्राइक में उसके रॉकेट और मिसाइल डिवीजन के कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई है. इजराइल ने लेबनान की जिन जगहों को निशाना बनाया उनमें मारून अल रास, फ़ू, हबूश, द फ्लंट, अल-निमरिया, अरज़ोन, अरबसलीम, नकौरा में, आंगन, तुलिन आदि शामिल है.

वहीं, इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा, “इजराइल की जंग लोगों से नहीं, बल्कि हिज़बुल्लाह से है. हिज़बुल्लाह लेबनान के लोगों को ढाल बना रहा है. हिजबुल्लाह ने हमारे घरों पर रॉकेट दागे, हमने हमारे लोगों को बचाने के लिए हमले किए हैं. लेबनान के नागरिक अपनी जान जोखिम में ना डालें, इस जंग के बीच में ना आएं, ऑपरेशन खत्म होने के बाद आप अपने घरों में लौट सकते हैं.”