कुमारी सैलजा की भाजपा में हो सकती है एंट्री!, मनोहर लाल खट्टर ने दिया ऑफर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आ रहे हैं वैसे ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है. दल बदल की राजनीति अपने चरम पर हैं. इधर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब खबर आ रही है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा पार्टी हाईकमान के फैसलों से नाराज चल रही हैं. बता दें कि विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी किया गया था, लेकिन कुमारी सैलजा वहां से भी नदारद रहीं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे दलित अपमान बताते हुए उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया. मनोहर लाल ने कहा कुमारी सैलजा को गालियां तक दी गईं, वह घर बैठी हुई हैं. पूर्व सीएम ने इसके लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया है.

वहीं, बीजेपी कुमारी सैलजा के कथित अपमान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अपनी दलित नेता का सम्मान नहीं कर पाई तो प्रदेश के दलित समाज का क्या सम्मान करेगी. बता दें कि कुमारी सैलजा पार्टी ने नाराज चल रहीं हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार से भी दुरी बनाई हुई है. वहीं, इस मुद्दे पर बोलते हुए बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि आपने देखा हुड्डा के समर्थकों ने किस तरह से सैलजा के बारे में बुरी बातें कही. वह एक बड़ी दलित नेता है और हम उनका सम्मान करते है. आकाश आनंद ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दलितों को सम्मान नहीं देगी और वह हमेशा दलित विरोधी रहेगी.