न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए हुए पहले चरण के मतदान के बाद केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने श्रीनगर की रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप यहां आए है. युवाओं में उत्साह, बुजुर्गों की आखों में शांति का संदेश और इतनी बड़ी मात्रा में माताएं-बहने.. ये नया कश्मीर है. उन्होंने कहा हम सब का मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज़ तरक्की है. जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ मैं आज आपके बीच आया हूं. मैं देख रहा हूं आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं. मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा इस वक्त जम्मू-कश्मीर में जम्हुरियत का त्योहार चल रहा है. कल ही यहां 7 जिलों में पहले दौर की वोटिंग हुई. पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई. हम सब के लिए खुशी और गर्व की बात है इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए घरों से बाहर निकले. किश्तवाड़ में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70 प्रतिशत से ज्यादा और कुलगाम में 62 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए हैं. ये नया इतिहास जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रचा है. वहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस, पीडीपी और कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले यहां आया था तो कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं. दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं. इन्हें लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है, इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है. आतंकवाद के सफाये की बात करते हुए पीएम मदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर को टेरर से, दहशतगर्दी से आजाद कराना, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना यहां के नौजवानों को, यहीं रोजगार के मौके दिलाना ये मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है”.
