श्रीनगर और कटरा में आज जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर गुरुवार को कटरा और श्रीनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को मतदान होना है. पीएम मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में दोपहर के करीब 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, उसके बाद कटरा के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा गेम चेंजर होगा. तरुण चुग ने कहा जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री से प्यार करते है. हमने पहले भी देखा है कि जब भी पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर आए हैं, लोगों ने उनका स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घटना होगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं. पहले चरण का मतदान पिछले कल 18 सितंबर हो गया है. जबकि दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्तूबर को मतदान होना है. वहीं, चुनावों के नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है.