रवनीत बिट्टू कुर्सी बचाने के लिए कर रहे इस तरह की बयानबाजी:  CM सुक्खू

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल।  केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कई राज्यों में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सड़कों पर उरत कर प्रदर्शन किया. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी इसको लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया. वहीं, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रवनीत बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है.

सीएम सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस तरह की बयानबाजी करने वाले नेताओं पर लगाम लगाने की सलाह दी. वहीं, सीएम ने कहा कि जब रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस में थे तो राहुल गांधी के आगे पीछे घुमते थे. अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर है. उन्होंने कहा वे लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके बावजूद इसके बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बनाया. इसी वजह से वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे है. बता दें कि राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए बयानों पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हमला करते हुए उन्हें आतंकवादी कह दिया था. जिसके बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता बिट्टू का विरोध कर रहे है. पूरे देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे है. वहीं, कांग्रेस इन प्रदर्शनों के माध्यम से रवनीत सिंह बिट्टू पर माफी मंगने का दबाव बना रही है.