अमित शाह ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिन में कृषि उत्पादकता तथा निर्यात में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई किसान हितैषी नीतियां लागू की हैं.

अमित शाह ने कहा कि सरकार ने अपने पहले 100 दिन में 14 क्षेत्रों में 15 लाख करोड़ रुपये की नीतियां लागू की हैं. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.5 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये वितरित करने सहित कृषि क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया. शाह ने कहा,  हमने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 70वीं किस्त वितरित की है. अब तक 12.33 करोड़ किसानों को तीन लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं.

गृह मंत्री ने बताया कि अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपए नर्धारित किए हैं. इसमें 49,000 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 25,000 गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ना शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 50,600 करोड़ रुपए की लागत से देश भर में प्रमुख सड़कों का विस्तार करने का भी फैसला किया है.

अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार ने देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा के अलावा रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है और इससे भारत एक सुरक्षित राष्ट्र बन गया है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के वधावन में 76,000 करोड़ रुपए की लागत से एक मेगा पोर्ट बनाया जाएगा, जिसे पहले दिन से ही दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में शामिल किया जाएगा.

गृह मंत्री ने 100 दिनों के दौरान की गई पहलों को सूचीबद्ध करते हुए, कहा कि सरकार ने पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की है और स्टार्टअप के लिए एंजल टैक्स उन्मूलन के माध्यम से 31 फीसदी कर का बोझ हटा दिया है. पूरे भारत में 12 औद्योगिक क्षेत्रों को भी विकास के लिए चिह्नित किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने हवाई और मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए की गई पहलों का भी जिक्र किया.

error: Content is protected !!