भारत VS बांग्लादेश:  चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत।  भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी शुरू हो गई है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर में चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच गई है और आभ्यास शुरू कर दिया है. बता दें कि गौतम गंभीर की बतौर कोच ये पहली टेस्ट सीरीज होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में किस अंदाज में खेलती है. रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.  

वहीं, बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन ने भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम पूरे जोश के साथ भरी हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा और उनकी टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती है.

वहीं, भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर.अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया के मुख्य बैटर हैं, जबकि ऑफ स्पिनर अश्विन बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब हो सकते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की नजर टिकी होगी.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शुरुआती सफलता दिलाने का जिम्मा एक बार फिर उनके कंधों पर होगा. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी एक्शन में लौटने को उत्सुक होंगे. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.