न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को की थी. इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. सब्सिडी में सोलर पैनल की लागत का 40 प्रतिशत तक कवर किया जाता है. इस योजना से पूरे भारत में 1 करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है. अनुमान है कि इस योजना से सरकार को बिजली की लागत में हर साल 75 हज़ार करोड़ रुपये की बचत होगी.
जानकारी के मुताबिक, सब्सिडी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. पहले इस सब्सिडी को मिलने में एक महीने का समय लगता था लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सब्सिडी 7 दिनों में मिल सकती है. योजना के लिए अभी तक 18 लाख आवेदन आ चुके हैं. वहीं, 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस योजना में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को भी शामिल किया जाएगा, ताकि बैंक से खातों के मिलान में समय ना लगे और सब्सिडी जल्द से जल्द मिल सकें.
आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना का आवेदन भर सकते हैं. उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है. आपके पास ऐसा मकान होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो. घर पर वैध बिजली का कनेक्शन हो साथ ही आपके परिवार में कोई और सौर पैनलों की अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठा रहा हो. इस योजना में आवेदन के लिए आपकी पहचान का एक सबूत होना जरुरी है. आपके पते का प्रमाण बिजली का बिल और छत स्वामित्व प्रमाण पत्र हो.