न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने देश के सभी MBBS डॉक्टरों के विशिष्ट पहचान देने का निर्णय किया है. पोर्टल को लॉन्च कर सभी पात्र MBBS डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. बता दें कि सभी डॉक्टरों के लिए नेशनल मेडिकल रजिस्टर(NMR) में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. वहीं, पंजीकरण के लिए सभी को MBBS सर्टिफिकेट, NMC का रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड देना होगा.
NMC ने हाल ही कहा था कि भारतीय चिकित्सा रजिस्टर (IMR) पर पंजीकृत सभी एमबीबीएस डॉक्टर्स को NMR पर फिर से पंजीकरण कराना होगा. इनमें से कुछ डेटा आम लोगों को दिखाई देगा. बाकी डेटा केवल NMC, SMC, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE), चिकित्सा संस्थानों और एथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड (EMRB) को दिखाई देगा.
NMC के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के बाद यह सत्यापन के लिए संबंधित SMC (स्टेट मेडिकल कमीशन) को भेजा जाएगा. वहां से समीक्षा के लिए संबंधित कॉलेज या संस्थान को भेजा जाएगा. कॉलेज या संस्थान से सत्यापन के बाद आवेदन NMC को भेजा जाएगा. NMC द्वारा सत्यापन के बाद NMR आइडी जारी की जाएगी. इस प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर हेल्थकेयर प्रदाता रजिस्ट्री में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं, जो उन्हें डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम से जोड़ेगा.