न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से जानलेवा हमला हुआ है. उन पर एक शख्स ने AK-47 से गोलीबारी की. इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास यह गोलीबारी हुई है.
वहीं, गोलीबारी करने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि संदिग्ध की पहचान 58 वर्षीय रेयान वेस्ले रूथ के रूप में हुई है. घटनास्थल से एक अत्याधुनिक AK-47 राइफल, एक स्कोप और एक गोप्रो कैमरा भी बरामद किया गया है.
FBI ने बताया कि ट्रंप आवास के आसपास गोलीबारी होने के बाद जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने भी फायरिंग की. जिस पर झाड़ी में छिपा बैठा रेयान रूथ एक काले रंग की कार में बैठकर मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि रेयान रूथ नॉर्थ कैरोलिना ग्रीन्सबोरो इलाके का निवासी है और पेशे से पूर्व निर्माण श्रमिक है. वह सोशल मीडिया पर सशस्त्र सैन्य संघर्ष में भाग लेने की इच्छा जाहिर कर चुका है. यूक्रेन हमले के बाद उसने यूक्रेन की तरफ से युद्ध लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं, साल 2002 में रूथ को गिरफ्तार किया गया था. रूथ पर आरोप है कि उसने स्वचालित हथियारों के साथ खुद को एक इमारत में बंद कर लिया था.