न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य सचिवालय में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में हुई बैठक में भाजपा, माकपा, आम आदमी पार्टी सहित सरकार के सभी मंत्री उपस्थित रहे. बैठक में सभी दलों ने धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए संयुक्त वक्तव्य जारी किया.
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें सभी ने चर्चा के बाद फैसला लिया कि आपसी सहमति से सद्भावना बनाये रखेंगे. सीएम ने कहा कि अवैध निर्माणों के मामलों में कानून के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से एक संयुक्त समिति गठित करने का अनुरोध किया जाएगा, जो पूरे प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नीति बनाने का काम करेगी. वहीं, संजौली विवाद का कानूनी हल निकाला जाएगा.
सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी को काम करने का हक है. यहां किसी धर्म, समुदाय को काम करने से मना नहीं है, लेकिन जो भी हो कानून के दायर में हो. कोई ऐसी बात न हो जिससे किसी समुदाय, धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे.
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में सीएम सहित सरकार के मंत्री व संजौली के विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहे. वहीं, बीजेपी की ओर से वरिष्ठ विधायक रणधीर शर्मा और माकपा की ओर से पूर्व विधायक राकेश सिंघा व नगर निगम शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान के अलावा आला अधिकारी भी शामिल रहे.