मंडी मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल, सील की जाएगी मस्जिद  

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बाद अब मंडी के जेल रोड में बनाई गई मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर विवाद सामने आया है. वहीं, इस मामले में उपायुक्त ने मस्जिद को सील करने का फैसला लिया है. बता दें मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण के विरोध में हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की तथा चौहाटा बाजार की ओर रैली निकाली. जिसके बाद प्रदर्शन उग्र हो गया.

वहीं, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. जिसके चलते भगदड़ मच गई. उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंडी शहर के सात वार्डों मंगवाई, थनेहड़ा, भगवाहण मोहल्ला, पैलेस कॉलोनी-1 व 2, सुहड़ा मोहल्ला व समखेतर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगा दी है. पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है.

error: Content is protected !!