न्यूज़ फ्लिक्स भारत। ओडिशा में गुरुवार को वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौ सेना ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
वर्टिकल लॉन्चर से दागी गई मिसाइल की मदद से कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को निशाना बनाया गया. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मिसाइल प्रणाली ने नक्ष्य का पता लगाया और उसे भेद दिया.
वहीं, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस प्रणाली के प्रदर्शन की आईटीआर चांदीपुर में तैनात इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम औऱ टेलीमेट्री जैसे विभिन्न उपकरणों द्वारा सावधानीपूर्वक निगरानी व पुष्टि की गई. इस प्रक्षेपण की निगरानी विभिन्न डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों द्वारा की गई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और भारतीय नौसेना की टीमों की सराहना करते हुए कहा कि यह परीक्षण वीएल-एसआरएसएएम हथियार प्रणाली की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता की पुष्टि करता है.