न्यूज़ फ्लिक्स भारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर एक बयान दिया था. राहुल गांधी के बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. देश में सिख समुदाय के लोग इस बयान पर आपत्ति जता चुके हैं. अब ताजा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने धमकी देने वाले बीजेपी नेता पर कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस ने दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह मारवाह का वीडियो जारी किया है. बीजेपी समर्थित सिख प्रकोष्ठ ने दिल्ली स्थित सोनिया गांधी के आवास के बाहर 11 सितंबर 2024 को विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को मारने की धमकी दी है। वीडियो में बीजेपी ने कहा, “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ.” कांग्रेस ने भाजपा नेता पर खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है.