अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर की आत्महत्या

न्यूज़ फ्लिक्स भारत।  बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का 11 सितंबर को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है.

मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान को उनके घर के बाहर पुलिस औऱ अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया. एक्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घर के बाहर एक एंबुलेंस खड़ी है और वहां मौजूद किसी भी शख्स को अभी इस बात का अंदाजा नहीं है कि मलाइका के पिता ने ऐसा फैसला क्यों लिया. परिवार की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.

मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार के थे. वह पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले थे. अनिल ने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की है. अनिल की पत्नी जॉयस पोलीकार्प मलयाली क्रिश्चियन हैं. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.