क्या दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?,  राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को भेजी BJP विधायकों की चिट्ठी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत।  दिल्ली के बीजेपी के विधायकों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग है. बता दें कि बीजेपी के विधायकों ने 30 अगस्त को राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था जिसपर अब राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल के जेल में जाने से दिल्ली में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है. वहीं, राष्ट्रपति कार्यालय ने इस पत्र को केंद्रीय गृह मंत्रालय को बढ़ा दिया है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी विधायकों ने 30 अगस्त को दिल्ली सरकार की व्यवस्थाओं, वित्तीय अनियमतताओं औ लोगों को हालात को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शिकायती पत्र को गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भेज दिया है. जिस कारण राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है.

राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार के चलते दिल्ली में संवैधानिक संकट गहरा गया है. प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गई है. शाराब पॉलिसी, जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितता सहित कई ममले हैं. शिकायतों पर राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा है.