मैं मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं, क्या कोई दलित सीएम नहीं बन सकता:  कुमारी सैलजा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक महौल गरमाया हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में लगी हुई है. वहीं, नेताओं का एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर लड़ाई छिड़ गई है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने मंगलवार को कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं, क्या कोई दलित सीएम नहीं बन सकता दिक्कत क्या है.  

बता दें कि कुमारी सैलजा से पूछे गए सवाल कि सीएम भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे या दीपेंद्र हुड्डा पर जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई और नहीं पार्टी आलाकमान तय करेगा. दलित सीएम क्यों नहीं बन सकता. अगर मैं सीएम बनना चाहती हूं तो दिक्कत क्या है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी खींचातान में होती है. लेकिन टिकट बांटने के बाद सब पार्टी को जिताने में जुटते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है. बीजेपी में भगदड़ मची हुई है. पार्टी में संघर्ष है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की मैं उम्मीद न रखूं. सवको साथ लेकर चलूंगी अगर मौका मिले तो.