न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियो की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. आम आदमी पार्टी अब तक 29 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है. सोमवार को आप ने पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.
आम आदमी पार्टी ने आज दूसरी लिस्ट जारी करते 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिसमें साढौरा से राती बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, बावल से जवाहर लाल, बारवाला से प्रो. छतर सिंह, तिगांव से अबास चंदेला औऱ फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को चुनावी मैदान में उतारा है.