न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बता दें कि सरकार ने कैंसर की दवाओं और नमकीन पर टैक्स घटा दिया है जिसका फायदा आम जनता को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या-क्या होने वाला है सस्ता.
कैंसर की दवा होगी सस्ती-
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है.
नमकीन के दाम होंगे कम-
जीएसटी काउंसिल की बैठक में नमकीन पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को कम कर 12 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है.
इंश्योरेंस प्रीमियम होगा सस्ता-
जीएसटी काउंसिल की बैठक में लाइफ औऱ हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को कम करने पर सहमति बनी है. अधिकतर राज्य इसके पक्ष में हैं. इस पर फैसला नबंवर 2024 में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में होगा.
हेलीकॉप्टर से यात्रा होगी सस्ती-
जीएसटी काउंसिल की बैठक में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. जिससे तीर्थयात्रियों को इससे लाभ मिलेगा.
सर्विस के इंपोर्ट पर मिलेगी छूट-
जीएसटी बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि विदेशी विमान सेवा कंपनियों के द्वारा सेवाओं के आयात पर जीएसटी में छूट दी जाएगी.
कार की सीटें होंगी महंगी-
जीएसटी काउंसिल की बैठक में कार की सीट पर लगने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है. यह दर मोटरसाइकिल की सीटों के साथ समानता लाने के लिए लगाने का निर्णय लिया गया.