अमेरिका में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मैं इस बार के चुनाव को स्वतंत्र नहीं मानता

न्यूज़ फ्लिक्स भारत।  नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान वाशिंगटन डीसी की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ संवाद करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि चुनाव से पहले चर्चा होती थी कि संस्थाओं पर कब्जा किया है. आरएसएस ने शिक्षा प्रणाली, मीडिया जांच एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है.

राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी इच्छाओं को ही चुनाव आयोग ने पूरा किया है. राहुल गांधी ने कहा मैं इसे स्वतंत्र चुनाव के रूप में महीं देखता, मैं इसे नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं. मुझे नहीं लगता निष्पक्ष चुनाव में बीजेपी 246 के करीब थी. उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे. राहुल ने कहा चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे. पूरा चुनाव अभियान इस तरह से बनाया कि नरेंद्र मोदी पूरे देश भर में प्रचार कर सकें.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता, मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं. कई क्षणों में मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं. उहोंने कहा हम भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.