हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होना है, जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. जहां बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है, वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों उतारने के संकेत दिए थे.

वहीं, AAP ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायात से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, समालखआ से बिट्टू पहलवान, घरौंदा से जयपाल शर्मा, उचाना कला से पवन फौजी और रानियां से हैपी रानियां को टिकट दिया गया है.