न्यूज फ्लिक्स भारत, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर रात कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर रखे सिलेंडर से टकरा गई. गनीमत .यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. घटना कानपुर सेंट्रल से 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर की है. रात 8.30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की साजिश रची गई. जिसमें रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था.
ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया. लेकिन रफ्तार होने के चलते ट्रेन का इंजन सिलेंडर से टकरा गया और उछलकर दूर गिरा, गनीमत थी कि ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो रेल की पटरी धमाके से उड़ जाती और इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर जाती.
आरपीएफ ने बताया कि जांच के दौरान बहुत सी संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं. बता दें कि घटनास्थल पर एलपीजी सिलेंडर, एक माचिस, एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ , एक बैग व अन्य सामग्री मिली है. आरपीएफ और यूपी पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल की जांच करेगी. आरपीएफ ने संकेत दिया है कि किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है और गहन जांच शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने कहा सिलेंडर को ट्रैक प रखने वाले अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.