जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जानकारी के अनुसार, खुफिया ऐजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकियों के घुसपैठ करने का इनपुट मिला था, जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चल रहा है.

वहीं, मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है. भारतीय सेना ने आतंकियों को मार गिराने के बाद उनके पास से दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद किया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के चलते सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. वहीं, भारतीस सेना के जवानों ने 30 अगस्त को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधामसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान किया जाएगा. चुनावों के नतीजे 8 अक्तूबर घोषित किए जाएंगे. जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल और खुफिया ऐजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.