न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। कुश्ती में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने वाली ओलंपियन विनेश फोगाट की अब राजनीति में एंट्री होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिसको लेकर पार्टी के हेड ऑफिस में एक कार्यक्रम रखा गया है.
वहीं, जानकारी मिल रही है कि वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकतीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चरखी दादरी या फिर किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ सकती है, बता दें कि कंग्रेस पार्टी के हेड ऑफिस में हो रहे इस कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियाँ पार्टी की सदस्यता ले सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने के पूरे आसार हैं. विनेश किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी पार्टी ने इसका फैसला पहले ही कर दिया है, उनके पार्टी ज्वाइन करते ही इसका भी एलान कर दिया जाएगा. वहीं, बजरंग पूनिया को उनके चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. अब देखना ये होगा कि कुश्ती के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने वाली विनेश राजनीति के दंगल में अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी दे पाएंगी या नहीं!