न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। हिमाचल प्रदेश नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. HRTC ने आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एनसीएमसी कार्ड सेवा शुरू की. इस कार्ड से यात्री HRTC की बसों के अलावा दिल्ली और बेंगलुरु में मेट्रो के किराये का भूगतान कर सकेंगे.
आपको बता दें इस कार्ड का इस्तेमाल रिटेल खरीदरी के लिए भी किया जा सकता है. NCMC कार्ड धारकों को मेट्रो और बसों की टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. टिकट काउंटर पर लगी मशीनों में में कार्ड को स्वाइप कर किराये का भूगतान किया जा सकेगा.
वहीं, बता दें कि एचआरटीसी के कंडक्टरों को दी गई मशीनों पर भी यह कार्ड को स्वाइप होगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैशलेस यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा का शुभारंभ किया.
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार HRTC में व्यापक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को आत्मनिर्भर बनाकर संचालित करने के लिए तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है. एचआरटीसी के सुदृढ़ीकरण से प्रदेश के लोगों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए इंटरनेट की सुविधा की आवश्यकता नहीं होगी जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग भी इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि यह कार्ड 100 रुपए के भुगतान पर जारी किया जाएगा और इसके बाद लोग बस काउंटर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इसका टॉप-अप रिचार्ज करवा सकेंगे.