शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को 200 दिन पूरे हो चुके हैं, और इस मौके पर ओलंपियन विनेश फोगाट किसानों के समर्थन में पहुंचीं। किसानों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया।
शनिवार, 31 अगस्त को शंभू बॉर्डर पर विनेश फोगाट ने किसानों के साथ बातचीत की और उनके संघर्ष के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा, “यह देखकर दुख होता है कि 200 दिन हो गए हैं और किसान अभी भी अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसान देश को चलाते हैं, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं – अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।”
विनेश ने सरकार से आग्रह किया कि वह किसानों की बात सुने और अपने वादों को पूरा करे। उन्होंने कहा, “हम देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन जब हमारे अपने परिवार दुखी होते हैं, तो हम कुछ नहीं कर पाते। सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा।”
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों पर विनेश फोगाट ने कहा, “मैं राजनीति पर बात नहीं करूंगी। मैं यहां अपने परिवार के पास आई हूं और आज का फोकस किसानों पर होना चाहिए, न कि मुझ पर। मैं एक एथलीट हूं और पूरे देश की हूं।”
इस बयान के साथ, विनेश फोगाट ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसानों के संघर्ष को समर्थन देना है, न कि राजनीतिक चर्चा में शामिल होना।