आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस युग में भारतीयों को जल्द एक नया कृत्रिम ‘हथियार’ मिलने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की 47वीं आम बैठक में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद हर व्यक्ति की एआई तक पहुंच को आसान बनाना है, ताकि इसका उपयोग कर जीवन को सरल बनाया जा सके।
मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह एआई कनेक्टेड इंटेलिजेंस के साथ विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा। कंपनी ‘एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन’ की थीम पर इसे लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी का सस्ता एआई वर्जन लॉन्च होगा, जो देश के हर नागरिक के लिए उपलब्ध होगा।
जियो ब्रेन क्या है? रिलायंस जियो एक व्यापक सूट विकसित कर रहा है जो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों से बना है, जिसे ‘जियो ब्रेन’ कहा जाता है। मुकेश अंबानी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे। इसके लिए हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा।”