बिलासपुर: आज रक्षाबंधन का त्यौहार है, जब देश भर में बहनें अपने भाई के हाथ पर रक्षा का सूत्र बांधकर उनसे सुरक्षा का वचन ले रही हैं। लेकिन उन बहन-बच्चियों की सुरक्षा का क्या, जिन्हें जन्म लेने से पहले ही मौत के मुंह में धकेल दिया जा रहा है?
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां नगर परिषद वार्ड-2 में मक्की के खेत के पास बनी पानी की निकासी नाली में एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में पाई गई है।
किसान को काम के दौरान मिली नवजात
जानकारी के अनुसार, वार्ड-2 के एक किसान शाम के समय अपने खेतों में काम कर रहा था। जब वह खेतों के बीच से गुजरते हुए पानी की निकासी वाली नाली के पास पहुंचा, तो उसने वहां एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया।
पड़ोसी को दी सूचना
किसान ने तुरंत अपने पड़ोसी को फोन कर बुलाया। इस घटना की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई, और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया।
बच्ची की मौत हो चुकी थी
पुलिस ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं, चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे, एक किसान ने घास काटने के दौरान लावारिस नवजात को पाया और पुलिस को सूचित किया।
आज होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने जानकारी दी है कि बच्ची की नाड़ी अभी भी उसके शरीर से जुड़ी हुई थी। बच्ची की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा, जो आज किया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।