जम्मू-कश्मीर चुनाव: भाजपा का गठबंधन पर स्पष्ट रुख, स्वतंत्र उम्मीदवारों से हो रही बातचीत

जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने रुख को स्पष्ट कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने घोषणा की है कि पार्टी चुनाव-पूर्व किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि, कश्मीर घाटी में 8 से 10 स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ बातचीत जारी है, और यदि ये वार्ताएं सफल होती हैं, तो उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।

रैना ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “भाजपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव-पूर्व कोई गठबंधन नहीं करेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी जल्द ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। भाजपा का मुख्य लक्ष्य कश्मीर घाटी में अपने उम्मीदवार उतारकर बहुमत हासिल करना है।