शिमला, 13 अगस्त । वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी सुनील वर्मा ने सोमवार को शिमला के मुख्य आयकर आयुक्त का कार्यभार संभाल
लिया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, दिल्ली कार्यालय ने उनकी नियुक्ति के सम्बंध में आदेश जारी किए थे।
सुनील वर्मा भारतीय राजस्व सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं और वे हिमाचल प्रदेश के ज़िला लाहौल-स्पिति के निवासी हैं। पदोन्नति से पूर्व वह शिमला में ही बतौर प्रधान आयकर आयुक्त पद पर कार्यरत थे। सुनील वर्मा ने आयकर विभाग के विभिन्न पदों पर रहते हुए भारत के अलग-अलग स्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य आयकर आयुक्त शिमला प्रभार के अंतर्गत शिमला, हिसार, करनाल, गुडगांव एवं चंडीगढ़ स्थित प्रधान आयकर आयुक्त (ए.यू,,आरयू, वीयू) के कार्यालयों के अतिरिक्त शिमला, पालमपुर, जालंधर, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़ एवं पटियाला स्थित आयकर आयुक्त (अपील्स) के कार्यालय भी आते हैं।