इस वक्त देशभर में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो सकती है.
कई पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की संभावना
IMD की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय का कहना है कि हम ईस्ट मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश और ईस्ट इंडिया के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं. भारी बारिश का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि पश्चिमी छोर पर मानसून भी थोड़ा उत्तर की ओर बढ़ रहा है. वहीं, उत्तरी राजस्थान पर एक और सर्कुलेशन भी बना है, इसलिए आज पूर्वी राजस्थान में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस वजह से इन दोनों इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने के अनुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने कहा कि “इस वक्त पूरे देश में कोई रेड अलर्ट नहीं है, केवल पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कल मुख्य रूप से पूर्वोत्तर भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी होगा और उसके अगले दिन यानी 10 तारीख को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया जाएगा. IMD के मुताबिक, इस मानसून सीजन में देश के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.