चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने साढ़े सात साल के लंबे इंतजार के बाद सहायक प्रोफेसरों (कॉलेज कैडर) के 2424 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर अभ्यार्थियों से इसके लिए आवेदन मांगे हैं। सात अगस्त से आवेदन किए जा सकेंगे। कुल 2424 पदों में 1,273 पद सामान्य वर्ग, 429 एससी, 361 बीसी(ए), 137 बीसी(बी) और 224 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत का ज्ञान भी आवश्यक है। आवेदक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास या फिर यूजीसी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री धारक होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल तक की छूट रहेगी।कॉलेजों में शिक्षकों की 3800 से ज्यादा पोस्टें खाली हैं। शिक्षकों की भर्तियां नहीं होने से विद्यार्थियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। भर्तियां नहीं होने से संभावित उम्मीदवार भी ओवरएज हो रहे थे। हरियाणा सरकार ने इससे पहले 2017 में भर्तियां निकाली थीं।
अभ्यर्थियों का 100 नंबर का आब्जेक्टिव टेस्ट होगा। दो घंटे के इस टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी होगी। यदि अभ्यर्थी ने कोई भी कॉलम नहीं भरा तब उसके निगेटिव मार्किंग होगी। इसके साथ ही यदि कोई अभ्यर्थी 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों को खाली छोड़ देता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। उसके बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 87.5 का होगा और इंटरव्यू 12.5 नंबर का होगा।