बल्क ड्रग पार्क हरोली के निर्माण के लिए ऊना में पहली बैठक

न्यूजफलिक्स भारत ब्यूरो, ऊना :

दवा निर्माताओं के लिए बेहद उपयोगी बल्क ड्रग पार्क हरोली के निर्माण को लेकर अब प्रदेश सरकार द्वारा गठित अधिकारियों की कमेटी ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। बल्क ड्रग निर्माण का जिम्मा अब आगामी दो वर्षों तक सेवानिवृत अधिकारी संभालेंगे। उनकी देखरेख में इसके निर्माण की रूपरेखा तैयार होगी। बल्क ड्रग निर्माण के लिए गठित हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीआईएल) के अधिकारियों की पहली बैठक मंगलवार को ऊना में इसके सीईओ राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ड्रग पार्क के निर्माण के लिए होने वाले टेंडरों को पहले ही कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और इन सभी तरह के कार्याें की देखरेख के लिए आवश्यक एसई और कार्यकारी अभियंताओं की तैनाती का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए मंगलवार को कुछ सेवा निवृत अधिकारियों के साक्षात्कार भी लिए गए हैं। मंगलवार को एक्सिएन सिविल के लिए तीन अधिकारियों और नायाब तहसीलदार पद के लिए दो सेवानिवृत अधिकारियों ने अपना साक्षात्कार दिया। एचपीबीडीआईएल ने अगले दौर के साक्षात्कार के लिए पांच अगस्त की तिथि निर्धारित की है, जिसमें कुछ और अधिकारियों को भी इन पदों के लिए बुलाया जाएगा।

  • एचपीबीडीआईएल के सीईओ ने सिविल व एस्टेट विंग स्थापित करने की तैयारी शुरू की
  • दो सालों तक सेवानिवृत अधिकारियों की देखरेख में होगा निर्माण कार्य

बैठक में सीईआे एचपीबीडीआईएल राकेश प्रजापति, अतरिक्त सीईओ एचपीबीडीआईएल तिलक राज शर्मा, एसई लोनिवि हमीरपुर संजय कुमार सोनी, एसडीएम हराेली राजीव कुमार, वित्तिय सलाहकार एचपीबीडीआईएल मनोज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग ऊना अंशुल धीमान सहित अन्य भी मौजूद रहे।