रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला, इमारतों से टकराए ड्रोन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रूस के कजान शहर में बड़ा हमला हुआ है. कजान शहर की तीन हाई राइज बिल्डिंगों को निशाना बनाया गया है. इन बिल्डिंगों पर ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में भारी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है. इस हमले को अमेरिका में हुए 9/11 हमले जैसा बताया जा रहा है.

कजान शहर के रिहाय़शी इलाके में तीन हाई राइज बिल्डिंगों से ड्रोन टकराया,जिसके बाद इनमें आग लग गई. बता दें कि कजान को रूस का सबसे सुरक्षित शहर बाताया जाता है. यहां हाल ही में BRICS सम्मेलन हुआ था. वहीं रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है.

रूस की समाचार ऐजंसियों ने मॉस्कों से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित कजान शहर के रिहायशी इलाकों में ड्रोन से हमले की जानकारी दी है. TASS एजेंसी ने कहा कि यहां 8 ड्रोन से हमले हुए. घटनास्थल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं,जिनमें साफ तौर पर देखा दा सकता है कि यह हमला कितना बड़ा है. हमले के वहां अफरा-तफरी का माहौल है. लोग बिल्डिंगों से बाहर निकल रहे हैं.