हिमाचल में 88 साल का रिकॉर्ड टूटा, 1937 के बाद सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, वर्ष 1937 के बाद इस साल सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अभी मानसून के खत्म होने में करीब दो सप्ताह शेष हैं, लेकिन अब तक 957 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से करीब 44 प्रतिशत अधिक है।

इससे पहले वर्ष 1937 में पूरे मानसून सीजन के दौरान 952 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। इस बार अगस्त माह ने भी 77 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है।

सबसे ज्यादा बारिश कुल्लू और शिमला जिलों में दर्ज की गई। कुल्लू में सामान्य से 115 प्रतिशत और शिमला में 110 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि अधिक बारिश का मुख्य कारण सक्रिय मानसून के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ का बने रहना रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम ज्यादातर साफ रहने की संभावना है, हालांकि 13 और 14 सितंबर को कांगड़ा, ऊना और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

error: Content is protected !!