आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को AAP से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायकों ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। लेकिन इससे पहले बीजेपी ने बड़ा दांव चलकर आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। आप में बड़ी टूट देखने को मिली है। आप के 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के सामने काफी बड़ा सियासी संकट खड़ा हो गया है।

‘आप’ के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। पार्टी छोड़ने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं। सभी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी।

error: Content is protected !!